भीलवाड़ा। नवनियुक्त उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी का बिजोलिया के किराणा व्यापार संघ द्वारा माला पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया । इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष पंकज जैन उपाध्यक्ष रमेश लुहाडिया सिंधी समाज अध्यक्ष मोहन लुधानी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड संयोजक नारायण अहीर OBC मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर हेमंत जैन मुकेश लुहाडिया हरीश जैन दिनेश धाकड़ बबलू राठौर भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष इमरानहुसैन आदि सभी मौजूद रहे ।