Homeभीलवाड़ानवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित

भीलवाड़ा । कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त भीलवाड़ा शहर जिला अध्यक्ष शिवराम खटीक का भव्य एवं ऐतिहासिक पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । समारोह की शुरुआत नगर निगम के चित्रकूट धाम स्थित बास्केट बॉल ग्राउंड से विशाल रैली के रूप में हुई। कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ झंडे लेकर एवं नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। रैली के मध्य में शिवराम खटीक, नीरज गुर्जर,नरेंद्र रेगर,धर्मेंद्र पारीक साइकिल साइकिल पर सवार हो गए। रेलवे स्टेशन चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रेली का कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य आतिशबाजी की और लगातार नारे लगाते रहे । कांग्रेस कार्यालय में समारोह का संचालन एडवोकेट कुणाल ओझा द्वारा किया गया एवं पदभार ग्रहण समारोह के आयोजन व्यवस्था का सफल दायित्व निभाया । सैकड़ो कांग्रेस जन की उपस्थिति एवं उनके उत्साह ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता जितना मजबूत होगा संगठन उतना ही ताकतवर होगा । राष्ट्रीय सचिव द्वारा मंच पर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।धीरज गुर्जर ने कहा कि आज दो नई परंपराएं शुरू हुई है पहली बार शहर जिला अध्यक्ष साइकिल पर सवार होकर जनता के बीच होते हुए कांग्रेस कार्यालय आए । दूसरा मंच पर बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया । राष्ट्रीय सचिव ने पदाधिकारीयो का सम्मान कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी । नवनियुक्त शहर जिला अध्यक्ष शिवराम खटीक ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जाता है उसके लिए वह आभारी है एवं अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएंगे। जनता के मुद्दों पर सड़क पर आकर संघर्ष करेंगे ।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाएंगे एवं कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को ताकतवर बनाने का काम करेंगे ।कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प किया। इस दौरान कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला और कोंग्रेस पार्टी को बूथ स्तर तक सक्रिय करने का संकल्प दोहराया। पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी,पी सी सी सदस्य नीरज गुर्जर,राजेश चौधरी, मोहम्मद याकूब,पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी, शाहपुरा विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ,शहर कांग्रेस प्रभारी कैलाश झालीवाल,नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय पेड़ीवाल,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा हिरण,मनोज पालीवाल,सेवादल जिला अध्यक्ष योगेश सोनी,किशन चौधरी,पार्षद उस्मान खान पठान,अक्षय गुर्जर, शिवप्रकाश गोरी, प्रकाश ओझा, भंवर गर्ग , रमेश सेन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES