भीलवाड़ा । चैत्र शुक्ला एकम मंगलवार को नव वर्ष एवं नवरात्र स्थापना का शुभारंभ होगा । ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि श्रीघर पंचांग के अनुसार नवरात्र स्थापना घट स्थापना का इस बार वह वेधृति योग होने के कारण दोपहर 12:14 से 1:05 तक अभिजीत व अमृत वेला में पूजन एवं घट स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा नवरात्र में 9 दिन तक नौ देवियों की पूजा की जाएगी भक्तजन व्रत उपवास कर मातेश्वरी की आराधना करेंगे ज्योतिष के अनुसार नवरात्र में दुर्गा पाठ का विशेष महत्व होता है दुर्गा पाठ करने से मनवांछित फल प्राप्त होकर सुख समृद्धि की वृद्धि होती है नव वर्ष के राजा सेनाधिपति मंगल एवं मंत्री न्याय के न्यायाधीश शनिदेव होंगे नव वर्ष में कल कारखाने उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे परंतु मौसमी बीमारियां भी रहेगी ।