भीलवाड़ा । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखड की बैठक चारण माता मंदिर पर सम्पन्न हुई। विहिप प्रखड मंत्री दीपक गौड़ ने बताया की भीलवाड़ा जिले में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुवे नवरात्रि मे आयोजित होने वाले सभी गरबा पंडाल मे गेर हिंदूओ का प्रवेश पूर्णतः निषेध होना चाहिए नवरात्रि मे शहर के सभी प्रमुख केंद्रों पर हिंदू समाज द्वारा माताजी की उपासना के निमित कई प्रकार के धार्मिक,सांस्कृतिक और गरबा का आयोजन करता है। इस निमित आयोजित होने वाले गरबा आयोजनों मे गेर हिंदू प्रवेश करते है और हिंदू बहन बेटियों के साथ छेड़खानी और उन्हे प्यार के नाम पर झूठा फंसा कर लव जिहाद को अंजाम देते है। नवरात्रि के पश्चात पूरे देश मे लव जिहाद की घटनाएं बढ़ जाती है और पूरे भारत देश मे लगभग 8 लाख हिंदू बहन बेटियां लव जिहाद का शिकार हो कर अपने मां पिता परिवार को छोड़ कर चली जाती है। जो आगे चलकर या बेच दी जाती हे या टुकड़े कर फेक दी जाती हैं
बजरंग दल की केंद्रीय टोली ने तय किया की इस वर्ष पूरे भारत देश मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी गरबा पंडालो की निगरानी रखी जायेगी और ये सुनिश्चित करेगा की कोई भी गेर हिंदू पंडाल मे प्रवेश नही करे अगर फिर भी कोई गेर हिंदू गरबा पंडाल मे प्रवेश करता है या पंडाल मे मौजूद रहता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी बिजौलिया प्रखड मे होने वाले सभी नवरात्रि गरबा आयोजन समितियों से आग्रहकर्ता है की आप सभी भी गरबा पंडाल मे आधार कार्ड देख कर और तिलक लगा कर ही पुख्ता जानकारी लेकर ही आयोजन मे भाग लेने वाले को पंडाल मे प्रवेश देवे। साथ ही गरबा मे अश्लिल और फुहड़ गानो को नही चलाये।
और बजरंग दल सभी माताओं और बहनों से भी आग्रहकर्ता है की ऐसे विधर्मियों से दूर रहे जो अपना नाम बदल कर आप को लव जिहाद का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे है साथ ही आप सभी गरबा मे हिंदू संस्कृति के अनुरूप ही वेशभूषा मे ही जाए।
बजरंग दल के बिजौलिया प्रखड सयोजक नारायण अहीर ने श्री रधुनाथ जी पीताम्बर सम्मान न्याय यात्रा में मंगलवार 1/10/2024 को प्रातः 11 बजे जहाजपुर अधिक से अधिक चलने का आह्वान किया