भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल क्वींस अध्यक्षा किरण बाफना ने बताया कि नवरात्र के पावन अवसर पर माताजी के दर्शन हेतु जा रहे पद यात्री का महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीज़न 6 मंजू पोखरना ,ज़ोन अध्यक्ष चंद्रा रांका ,मीरा अध्यक्ष मंजू बापना ,संकल्प अध्यक्ष उमा दुगढ़ ,आदि बहनों ने सेवा देकर इस पुण्य कार्य की सराहना की
9 दिवसीय इस मांगलिक कार्य में बहुत से श्रद्धालु जन ,पदयात्रा करके माता जी के दर्शन करते हैं , उसी को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था द्वारा उसके लिए यश विहार कोटा रोड स्थित अहिंसा सर्किल पर पद यात्रियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था संरक्षिका साधना भंडारी, प्रिया मेहता , सह कोषाध्यक्ष वंदना पालीवाल, उपाध्यक्ष पिंकी सोनी के विशेष सहयोग से रखी गई
उपस्थित कार्यकारिणी बहन पूजा ,जैन,विजया मेहता,गरिमा रांका,इंदु बंब, सभी बहनों ने फल, चिप्स, सेगारी नमकीन , बिस्किट , जल आदि का अल्पाहार पदयात्रियों को कराके उनके यात्रा की मंगल कामना की ।


