शाहपुरा@(किशन वैष्णव )श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा)राजस्थान की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में प्रातः कालीन बेला में महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रातः कालीन भ्रमण पर महाविद्यालय में आने वाले लोगों को तिलक मौली वंदन एवं नीम, मिश्री एवं काली मिर्च खिलाकार नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दी एवं महाविद्यालय के बारहठ उद्यान में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश। इस कार्यक्रम में एबीआरएसएम (उच्च शिक्षा) राजस्थान के सह प्रचार प्रमुख धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि विक्रम संवत की स्थापना इसी दिन विक्रमादित्य द्वारा की गई जो आज हिंदू पंचांग का आधार है इस दिन ब्रह्मा लाल द्वारा सृष्टि की रचना की गई ।इस अवसर पर स्थानीय इकाई सचिव डॉ रंजीत जगरिया डॉ हंसराज सोनी दिग्विजय सिंह प्रियंका ढाका तोरण सिंह कपिल निंबार्क जयकिशन घूसर, राहुल बोहरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।