नववर्ष का नहीं होगा सेलिब्रेषन
भीलवाड़ा 30 दिसम्बर बुधवार को जिला कलक्टर श्री षिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में जिले के होटल, रेस्टोंरेंट व बार संचालको के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एएसपी श्री गजेंद्र सिंह जोधा शामिल थे। वर्तमान में कोविड की परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देषानुसार यू ईयर पार्टी पर प्रतिबंध है। राज्य सरकार के निर्देषों की पालना करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये। किसी तरह की बुकिंग, व भीड़-भाड़ से बचे।
जिला कलक्टर ने संचालकों को न्यू ईयर पार्टी नहीं होने के बोर्ड लगाने के निर्देष दिये। इस पर होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने अपनी सहमती व्यक्त की।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |