लकी शर्मा
रायला। नव विधान न्याय की नई पहचान कार्यक्रम के तहत नए आपराधिक कानूनों पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आज ग्राम पंचायत रायला में लाइव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा जयपुर से किया गया, जिसका सीधा प्रसारण रायला में देखा गया।
कार्यक्रम में रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने उपस्थित रहकर ग्रामीणों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी और बताया कि इन कानूनों से आमजन को त्वरित और पारदर्शी न्याय मिलेगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और न्याय प्रक्रिया को समझने में आसानी होगी।


