उड़ीसा में आदिवासियों के लिए 18,600 करोड़ की परियोजनाओं की शुरूआत की मोदीराज ने
राकेश मीणा
सूरत@स्मार्ट हलचल|सूरत में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बारडोली सांसद प्रभु भाई वसावा ने कहा कि मोदीराज ने नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया किया है साथ ही उड़ीसा राज्य में उड़ीसा में आदिवासियों के लिए 18,600 करोड़ की परियोजनाओं की शुरूआत की है साथ ही मोदी ने
बस्तर में अयोजित जनजातीय युवा खेल महाकुंभ की सफलता आदिवासी युवाओं में मोदी सरकार के प्रति विश्वास को जताती है
कांग्रेस और वामपंथियों ने आदिवासी समाज को गर्त में धकेला था, युवाओं को गुमराह कर उन्हें मुख्यधारा से रखा दूर सूरत जिला भाजपा केंद्रीय कार्यालय में बारडोली सांसद प्रभु वसावा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जनजातीय विकास और नक्सलवाद को लेकर विपक्ष पर कठोर प्रहार किए साथ ही तथ्यात्मक रूप से मोदी सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया। नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया नहीं बारडोली लोकसभा से तीसरी बार निर्वाचित सांसद वसावा ने नक्सलवाद के दमन और आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रदान करते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, नक्सलवाद को कठोरता से कुचला गया है 2013 में देश के 125 जिले नक्सलवाद की चपेट में थे आज उन जिलों की संख्या घटकर महज 20 रह गई है।
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है ।
आदिवासी समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। पहली बार आदिवासी समुदाय की बेटी देश की राष्ट्रपति बनी।
नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों में युवाओं के हाथों में बंदूक की जगह और शिक्षा को बढ़ावा देकर उनके जीवन की मुख्यधारा से जोड़ा । जनजातीय इलाको के विकास को नया आयाम दिया,। पीएम मोदी ने आदिवासी युवाओं को बंदूक की जगह कंप्यूटर दिए, मोदी सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों से नक्सलवाद को खत्म करने का काम किया, 178 एकलव्य मॉडल स्कूल शुरू किए और आदिवासी बच्चों को शिक्षित किया,।
सांसद वसावा ने जोर देकर कहा कि वर्ष 2013 में 125 नक्सल प्रभावित जिले थे लेकिन आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र कम हो गए हैं, यह संख्या घटकर 20 जिलों तक सीमित हो गई है ।
वामपंथी उग्रवाद की घटनाएं 2010 में 19396 थी । यह 2024 में घटकर 374 हो गईं।
विपक्षी दल कांग्रेस और वामपंथियों पर प्रहार करते हुए वसावा ने कहा कि इन्होंने जनजातीय युवाओं को गुमराह करने का काम किया, आदिवासी इलाकों को कई दशकों तक विकास से वंचित रखा , केवल वोटबैंक की राजनीति करते रहे ।
लेकिन मोदी सरकार ने आदिवासी युवाओं के लिए विकास के अवसर मुहैया कराए , उनके लिए शिक्षा और रोजगार दिया जिसका असर समाज में साफ तौर से देखा जा सकता है । 18 वीं लोकसभा मेंछत्तीसगढ़ की 5 जनजातीय आरक्षित लोकसभा सीटों में से 4 में भाजपा के सांसद है । बस्तर जो कभी नक्सलवाद का गढ़ माना जाता था आज विकास की राह पर आगे बढ़ चुका है । बस्तर में आयोजित जनजातीय युवा खेल महाकुंभ की सफलता आदिवासी युवाओं में मोदी सरकार के प्रति विश्वास को जताती है
मोदी सरकार ने नक्सलवाद और माओवाद के खिलाफ रचनात्मक कार्रवाई, की , आदिवासी समुदायों के विकास और उत्थान के लिए प्रयास किया जिसका परिणाम सामने है।3. प्रगति के हरित गलियारों का निर्माण,
आदिवासी क्षेत्रों में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती बढ़ाई, उन्हें आधुनिक उपकरण और अधिकार दिए जिससे वह नक्सलवाद का मुकाबला कर सके।
नक्सल प्रभावित राज्य के लिए मोदी सरकार ने क्या किया शिक्षा 178 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाएँ पी.एम. गति शक्ति योजना,आदिवासी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना, रोज़गार और आत्मनिर्भरत,ग्रामीण कौशल यात्रा,मुद्रा ऋण, स्टार्ट अप इंडिया,वन उपज के उचित मूल्य के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य,स्टैंड अप इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया
बुनियादी ढाँचा विकास, स्वास्थ्य और पोषण,सांस्कृतिक और सामाजिक और देशभक्ति और मुख्यधारा में शामिल होना है
इस मौके पर वसावा ने कहा कि मोदीराज ने नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ कर माओवादियों को उनके किए की सजा देनी शुरू की. हमने युवाओं को विकास की मुख्य धारा में भी लेकर आए. 11 सालों की प्रतिज्ञा का फल देश को मिलना शुरू हुआ है. 2014 से पहले देश में सवा सौ से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे. अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं.
प्रधानमंत्री ने भुवनेश्वर में 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की – कहा, कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए आदिवासियों का इस्तेमाल किया, उनका पूर्ण विकास नहीं होने दिया आदिवासी बहुल जिलों में विकास कार्यों की प्रगति और नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सफलता के साथ नक्सलवाद को जल्द पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।


