भेरूलाल गुर्जर
बेरा । बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के नया खेड़ा दूध उत्पादन सहकारी समिति में दर अंतर राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम मुख्य अतिथि अध्यक्ष रामलाल कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । दूध दाताओं का सम्मान किया उन्होंने सरकार की ओर से दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चल रही विभिन्न योजना की जानकारी दी और अधिक से अधिक किसानों को डेयरी से जुड़ने का आह्वान किया विभिन्न योजना के बारे में बताया डेयरी सचिव शिवलाल शर्मा ने बताया कि 94 दूध दाताओं को दर अंतर राशि 1लाख16 हजार 375 रुपए बोनस के रूप में वितरण किए गए उपाध्यक्ष भंवर सुवालका सुपरवाइजर एवं ग्रामीण एवं किसान उपस्थित थे ।


