Homeभीलवाड़ानया नेतृत्व,नई ऊर्जा सागर सेन बने 'सेन युवा एकता मंच' के भीलवाड़ा...

नया नेतृत्व,नई ऊर्जा सागर सेन बने ‘सेन युवा एकता मंच’ के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष,प्रदेश कार्यकारिणी की भी हुई घोषणा

भीलवाड़ा । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नारायणी धाम (पुराना शहर, भीलवाड़ा) में सेन युवा एकता मंच द्वारा एक संगत, एक पंगत” के अंतर्गत सेन समाज की इकाईयों,संगठन की समन्वय बैठक स्नेह मिलन और प्रीतिभोज कार्यक्रम के साथ सेन युवा एकता मंच की संस्थागत बैठक का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सेन युवा एकता मंच द्वारा “नया नेतृत्व, नई ऊर्जा” के संकल्प के साथ नई नियुक्तियों की घोषणा की गई सेन युवा एकता मंच के मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन ऊपरेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सेन कांदा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समाज की विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ समाजजनों ने भाग लिया कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए श्री सागर सेन (उपनगर सांगानेर, भीलवाड़ा) को मंच का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया संरक्षक भैरू लाल सेन महेंद्रगढ़ और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक लालकृष्ण सेन (मांडल), प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू सेन करेड़ा,रूपेश सेन बीगोद, प्रदेश महामंत्री सोनू सेन, ( ऊँचा गौसेवक ), प्रदेश महासचिव शंभू सेन (गुंदली), प्रदेश कोषाध्यक्ष गौतम सेन (महेंद्रगढ़) को कार्यभार सौंपा गया साथ ही सेन समाज की एकता और युवा शक्ति को खेल के मैदान पर एकजुट करने के लिए, आगामी 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ‘सेन युवा एकता मंच राजस्थान’ द्वारा प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रस्तावित किया गया जिसमे क्रिकेट की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सेन (कांदा) की अनुशंसा पर, इस भव्य आयोजन के सफल संचालन की जिम्मेदारी सुनील खलवा को ‘संयोजक’ के रूप में सौंपी गई है वहीं संस्था के संस्थापक विकास सेन पांसल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दिलाते हुए सभी को शपथ दिलाई वहीं, संस्था प्रमुख महादेव सेन ने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी इस दौरान उपस्थित विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ समाजजनों ने भी अपने विचार साझा किए इसी क्रम में सेन क्षौरकार सोसायटी के संस्थापक लादू लाल सेन (पुर) ने समाज सेवा कार्यों पर बल देते हुए अपने विचार व्यक्त किए,संयोजक राजेश सेन दाढ़ीवाला ने कहा जब सेन समाज की सभी इकाइयों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता एक जाजम पर हों,तो यह केवल मिलन नहीं बल्कि संकल्प का अवसर है अब समय है यह मंथन करने का कि सामूहिक जागृति के साथ हम समाज को उन्नति के लिए किस नई दिशा में ले कर जाएं जिला अध्यक्ष जिला सेन समाज नवयुवक मंडल भीलवाड़ा ओमप्रकाश सेन अखिल भारतीय सेन समाज से यशोवर्धन सेन ने अपने विचार व्यक्त किए इसी क्रम में सामूहिक विवाह समिति के पूर्व अध्यक्ष बालू लाल सेन ने आगामी सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की जानकारी देते हुए उपस्थित समाजजन से इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग और सम्मिलित होने की अपील की नगर निगम पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सेन बोराणा,नारायणी धाम संचालक ललित सेन,राष्ट्रीय नाई महासभा पदाधिकारी,सेन समाज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोहर सेन एवं प्रांतीय सेन समाज छात्रावास कमेटी के प्रांतीय सुरेश सेन, वह दीपक सेन लाखोला, तुषार सेन, गोपाल सेन, लक्की सेन, महावीर सेन, सर्वेश सेन, सोनू सेन, यश सेन, महावीर सेन, सनी जालवाल वह सैकड़ो कार्यकर्ता – ये सभी सेन युवा एकता मंच कार्यकारिणी से उपस्थित रहे।”

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES