बीगोद@ स्मार्ट हलचल/कस्बे के चरण माता पाबूजी महाराज मंदिर पर शुक्रवार को नायक समाज की बैठक हुई।बैठक में अखिल राजस्थान नायक महासभा के प्रदेश मुख्य महासचिव किशन लाल नायक ने कहां की कलम की ताकत तलवार की धार से भी अधिक तेज होती है। समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ना और लिखना चाहिए जिससे इनका भविष्य अच्छा बन सके। हम समाज को तभी अच्छा कहेंगे जब हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे होगा।
समाज के अध्यक्ष देवीलाल नायक ने बताया की बैठक में शिक्षा, सामाजिक कुरीतियां और आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की गई।
आरक्षण को लेकर जिला मुख्यालय पर पांच सितंबर को समाज के लोग ज्ञापन भी देंगे।
बैठक में दुर्गालाल नायक, चैनसुख नायक, हीरालाल नायक, तिलक नायक, नंदकिशोर, महेंद्र नायक, सोनू नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।