(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/निवाई।स्मार्ट हलचल|जिले के निवाई उपखंड क्षेत्र के गांव बाढ़ छौरियां स्थित श्री नायल भोमिया बाबा के शनिवार को समस्त ग्रामवासी बाढ़ छौरियां द्वारा विशाल पंगत प्रसादी पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें निवाई-पीपलू के क्षेत्रीय विधायक रामसहाय वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान पौष बड़ा महोत्सव में निवाई उपखंड क्षेत्र से दूरदराज़ के कहीं पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक रामसहाय वर्मा व पूर्व पार्षद आलोक मीणा ने नायल भोमिया बाबा की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र के विकास के लिए दोनों नेताओं ने प्रार्थना की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामसहाय वर्मा ने अपने निजी विधायक कोटे से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढ़ छोरियां में दो कक्षा-कक्ष कमरों के निर्माण की घोषणा की, वहीं युवा नेता पूर्व पार्षद निवर्तमान महासचिव युवा कांग्रेस राजस्थान आलोक मीणा ने भी एक कक्ष कमरे की निर्माण की घोषणा अपने स्वयं के निजी खर्चे से गांव बाढ़ छौरियां स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय के लिए सौगात दी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामसहाय वर्मा सहित युवा नेता आलोक मीणा दोनों नेताओं का समस्त ग्रामवासियों ने आभार प्रकट कर सभी ने उनका साधुवाद धन्यवाद दिया। जरूरत को देखते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों ने स्कूली बच्चों के लिए सकारात्मक घोषणा की। इस दौरान समस्त ग्रामवासीयों ने कहा कि दोनों जनप्रतिनिधियों का समस्त ग्रामवासी बाढ़ छौरियां सदैव आभारी रहेगा।
——– नायल भोमिया बाबा की कृपा से क्षेत्र का हो रहा है विकास-लोगों को मिल रही है खुशहाली : विधायक रामसहाय वर्मा ——–
इस पौष बड़ा महोत्सव में बड़ी संख्या में निवाई उपखंड क्षेत्र से लोगों ने भाग लिया और नायल भोमिया बाबा की जय-जयकार की। इस अवसर पर विधायक वर्मा ने कहा कि नायल भोमिया बाबा की कृपा से क्षेत्र का विकास हो रहा है और लोगों को खुशहाली मिल रही है, इसलिए क्षेत्र के सामुहिक विकास में हम सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और क्षेत्र की जनता की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए मिलकर विकास कार्य कराएंगे। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें गोटियां स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लोगों ने नायल भोमिया बाबा के चरणों में मन्नतें मांगी और अपने जीवन को सुखी बनाने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान विशाल पंगत प्रसादी पौष बड़ा महोत्सव में आस-पास की कहीं गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
——– कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ——-
– नायल भोमिया बाबा की पूजा-अर्चना
– क्षेत्रीय विधायक रामसहाय वर्मा का संबोधन बाढ़ छौरियां के सरकारी स्कूल में बड़ी सोगात अपने निजी विधायक कोटे से दो कक्षा-कक्ष कमरों के निर्माण की घोषणा
– पूर्व पार्षद आलोक मीणा की संबोधन के दौरान अपने निजी खर्चे से गांव बाढ़ छौरियां के स्कूल में एक कक्ष कमरे निर्माण की घोषणा
– नायल भोमिया बाबा के चरणों में मन्नतें मांगना।













