Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनयापुरा आर्मी एरिया श्रमिक ठेका विवाद

नयापुरा आर्मी एरिया श्रमिक ठेका विवाद

श्रमिकों ने जताया ठेकेदार राजेन्द्र गहलोत पर विश्वास

कोटा। स्मार्ट हलचल/नयापुरा स्थित आर्मी एरिया में सफाई कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों ने ठेकेदार राजेन्द्र गहलोत के प्रति अपना भरोसा व्यक्त करते हुए उनके कार्यप्रणाली की सराहना की। श्रमिकों ने कहा कि उन्हें समय पर और पारदर्शी तरीके से भुगतान किया जा रहा है। श्रमिकों ने ठेकेदार पर लगाए गए नकद भुगतान, एटीएम और बैंक पासबुक जब्त होने के आरोपों को निराधार और गलत बताया।

श्रमिकों का बयान
नयापुरा निवासी रानी (उम्र 28) ने कहा, “हमारा भुगतान ऑनलाइन किया जाता है, और मुझे पिछले पांच वर्षों से राजेन्द्र गहलोत के साथ काम करने में कभी कोई समस्या नहीं हुई।” इसी प्रकार, सकतपुरा निवासी मनीष और मालाफाटक निवासी रमेश गुर्जर व जसराज गुर्जर ने भी समय पर और पारदर्शी ई-भुगतान की पुष्टि की।

नियमित कटते हैं ईएसआई और पीएफ
प्रबंधन, हाई-टेक सिक्योरिटी सर्विसेज़ राजेन्द्र गहलोत ने बताया कि उनका ईएसआई और पीएफ नियमित रूप से काटा जाता है और उनके खाते में जमा होता है। ठेकेदार गहलोत द्वारा इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सही तरीके से सुनिश्चित किया गया है, जिससे श्रमिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होने कहा ​कि ईएसआई व पीएफ विभाग भी श्रमिकों की जमा पारिश्रमिक पुष्टि कर रहे है।

पूर्व कर्मचारी ने बनाया राजनैतिक दबाव
ठेकेदार राजेन्द्र गहलोत ने खुलासा करते हुए कहा कि ठेके के कामकाज में खलल डालने के लिए एक पूर्व कर्मचारी रवि पहाड़िया ने राजनैतिक दबाव बनाने की कोशिश की थी। पूर्व श्रमिक रवि पहाड़िया जनवरी 2023 सुपरवाईजर से बदसुलूकी करते हुए टोकन फैंक चला गया,तब से कार्य पर नहीं आया और ठेके को अस्त—व्यस्त करने के लिए साशिज रची रचने लगा और कुछ श्रमिकों को बहलाकर अपने साथ मिलाया। श्रमिको कहना है रवि पहाडिया उन्हे कार्य भी नहीं करने देते है,कार्य पर जाने वाले श्रमिकों को दबाव बनाकर उन्हे गेट पर जबरन रोकने का प्रयास भी करता है।

कुछ श्रमिकों को बहकाया,पुनः काम पर लौटे
गहलोत ने बताया भ्रम फैलाने के प्रयासों के बावजूद, ठेकेदार की पारदर्शी कार्यशैली और श्रमिकों के प्रति उनकी ईमानदारी ने श्रमिकों का विश्वास बनाए रखा। जिन्होंने अस्थायी रूप से काम छोड़ा था, वे भी स्थिति समझने के बाद अधिकांश पुनः अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं। नयापुरा आर्मी एरिया के ठेका श्रमिकों ने स्पष्ट रूप से ठेकेदार राजेन्द्र गहलोत के प्रति अपनी निष्ठा और भरोसा जताया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES