Homeभीलवाड़ा​भीलवाड़ा को मिली एक और पंचायत समिति, शंभूगढ़ के नाम पर मुहर

​भीलवाड़ा को मिली एक और पंचायत समिति, शंभूगढ़ के नाम पर मुहर

भीलवाड़ा। जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र के वासियों के लिए हर्ष का विषय है कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने शंभूगढ़ को नई पंचायत समिति घोषित करने के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

​24 ग्राम पंचायतों का होगा संगम

​प्रशासनिक सुगमता को देखते हुए बनाई गई इस नई पंचायत समिति में आसींद विधानसभा क्षेत्र की तीन मौजूदा समितियों— बदनोर, हुरडा और आसींद की कुल 24 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। अब इन गांवों के ग्रामीणों को छोटे-बड़े सरकारी कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

विधायक के प्रयासों को मिली सफलता

​शंभूगढ़ को पंचायत समिति बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। स्थानीय विधायक जबर सिंह सांखला इसके लिए निरंतर प्रयासरत थे और विधानसभा से लेकर शासन स्तर तक पैरवी कर रहे थे। आदेश जारी होने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक का आभार जताया है।

​क्षेत्र में जश्न का माहौल

​जैसे ही शंभूगढ़ को पंचायत समिति बनाने की घोषणा हुई, समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि: ​अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और जल्दी मिल सकेगा। शंभूगढ़ कस्बे में नए कार्यालय खुलने से विकास की गति तेज होगी। ​स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक पकड़ मजबूत होगी। शंभूगढ़ का पंचायत समिति बनना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यह जनता की जीत है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES