भीलवाड़ा,स्थानीय शास्त्री नगर स्तिथि एनसीसी यूनिट पांच राज स्वतंत्र कंपनी द्वारा दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सी ए टी सी) दिनांक 7 मई से 16 मई तक आयोजित किया जा रहा है। एनसीसी यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया की यूनिटी एवं डिसिप्लिन से ओतप्रोत शिविर में कैडेट जमकर दम ख़म दिखा रहे है तथा विभिन्न आर्मी के अधिकारी, एएनओ,सीटीओ के मार्गदर्शन में विभिन्न ओब्सटेकलरॉक क्लाइंबिंग,जिपलाइन, ट्रैकिंग, कमांडो, नेट मंकी क्राउलिंग, आर्मी ट्रेनिग , ड्रिल, परेड,बंकर ,बनाना, राइफल शूटिंग, टेंट लगाना तथा प्रकृति का रख रखाव, बाढ़ पीड़ितों की सहायता आदि सीख रहे है।आज शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक अशोक कोठारी ने एनसीसी कैडेट को डिसिप्लिन में रहते हुए देश की सफलता में एनसीसी कैडेट के योगदान पर अपने विचार रखें तथा एनसीसी शिविर सफलतापूर्वक संचालन करने पर कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तजेंद्र शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समाजसेवी दामोदर अग्रवाल ने भी केडेट को मोटिवेट किया। एनसीसी शिविर में ट्रेनिंग के दौरान कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तेजिंदर शर्मा के पैर में प्लास्टर बंधने के बाद भी शिविर की बागडोर संभालते हुए कैडेट के आत्मविश्वास को बढ़ाया तथा कठिनाई में भी बढ़ते रहने का उदाहरण प्रस्तुत किया।