Homeभीलवाड़ाएनसीसी सीएटीसी शिविर का शुभारंभ, 600 एनसीसी कैडेट ले रहे भाग

एनसीसी सीएटीसी शिविर का शुभारंभ, 600 एनसीसी कैडेट ले रहे भाग

भीलवाड़ा,स्थानीय शास्त्री नगर स्तिथि एनसीसी यूनिट पांच राज स्वतंत्र कंपनी द्वारा दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सी ए टी सी) दिनांक 4 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। एनसीसी यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया की लगभग 600 कैडेट ने रजिस्ट्रेशन करवाया तथा मेडिकल जांच करवाई।उन्होंने सभी कैडेट को यूनिटी एवं डिसिप्लिन के लिए प्रेरित किया तथा देश सेवा में कार्यरत रहने के लिए आग्रह किया।शिविर ओपनिंग उद्बोधन में कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तजेंद्र शर्मा ने दस दिवस की शिविर की रूपरेखा को समझाया तथा ट्रेनिंग कोर्स को बताया। कैडेट्स 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में जमकर दम ख़म दिखाएंगे तथा विभिन्न आर्मी के अधिकारी, एएनओ,सीटीओ के मार्गदर्शन में विभिन्न ओब्सटेकलरॉक क्लाइंबिंग, जिपलाइन, ट्रैकिंग, कमांडो, नेट मंकी क्राउलिंग, आर्मी ट्रेनिग ,बंकर बनाना, राइफल शूटिंग, टेंट लगाना तथा प्रकृति का रख रखाव, बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना सीखें,इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के साथ ही उदयपुर ग्रुप के लिए थल सेना शिविर सलेक्शन भी इसी शिविर के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट का किया जाएगा। थल सेना उदयपुर ग्रुप चयन के लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में 11 राज बटालियन अजमेर के कमान अधिकारी कर्नल वाई एस चौहान बारीकी से चयन के सभी पहलुओं को देख रहे है। एएनओ लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन,लेफ्टीनेंट संजय गोदारा,सूबेदार जसपाल शर्मा सहित , एएनओ,सीटीओ,पांच जेसीओ ,सात एनसीओ शिविर में सेवाए दे रहे है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES