Homeभीलवाड़ाएनसीसी सीएटीसी शिविर में स्वामी परमार्थदेव ने कैडेट को सिखाए मन को...

एनसीसी सीएटीसी शिविर में स्वामी परमार्थदेव ने कैडेट को सिखाए मन को केंद्रित करने के उपाय

केडेट ले रहे कठोर सैन्य प्रशिक्षण का अनुभव

भीलवाड़ा । स्थानीय शास्त्री नगर स्तिथि एनसीसी यूनिट पांच राज स्वतंत्र कंपनी द्वारा दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सी ए टी सी) दिनांक 7 मई से 16 मई तक आयोजित किया जा रहा है। एनसीसी यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने बताया की यूनिटी एवं डिसिप्लिन से ओतप्रोत शिविर में कैडेट जमकर दम ख़म दिखा रहे है तथा विभिन्न आर्मी के अधिकारी, एएनओ,सीटीओ के मार्गदर्शन में विभिन्न ओब्सटेकलरॉक क्लाइंबिंग,जिपलाइन, ट्रैकिंग, कमांडो, नेट मंकी क्राउलिंग, आर्मी ट्रेनिग , ड्रिल, परेड,बंकर ,बनाना, राइफल शूटिंग, टेंट लगाना तथा प्रकृति का रख रखाव, बाढ़ पीड़ितों की सहायता आदि सीख रहे है।आज शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी परमार्थदेव ने कैडेट को विभिन्न प्रकार के योग ,मन को नियंत्रित करने के उपाय,श्रीमद् भागवत गीता में योग चर्चा तथा शरीर की विभिन्न बीमारी एवं समस्याओं के निवारण का उपाय बताए।कमान अधिकारी ने पूरी योग टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।उदयपुर ग्रुप के लिए फायरिंग टीम का चयन भी विभिन्न पहलुओं पर किया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES