वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । स्थानीय पांच राज्य स्वतंत्र कंपनी के एनसीसी कैडेट सुनील गुर्जर ,कैडेट ईशा शर्मा एवं हवलदार महेश कुमार को एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा के लिए सम्मानित किया गया। भीलवाड़ा एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तजिंदर शर्मा ने बताया कि उदयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में एनसीसी राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने एनसीसी कैडेट सुनील गुर्जर को आरडीसी परेड में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में शामिल विदेशी कैडेट के रखरखाव, ईशा शर्मा को एनसीसी में उत्कृष्ट सेवा तथा हवलदार महेश कुमार को एनसीसी ट्रेनिंग एवं कैडेट को दिए कुशल प्रशिक्षण के लिए डीडीजी प्रसंशा पत्र द्वारा सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर उदयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवती तथा लेफ्टीनेंट कर्नल तजिंदर शर्मा भी मौजूद रहे,उन्होंने सम्मानित सभी को बधाई दी।