Homeराज्यउत्तर प्रदेशघोसी में NDA का झंडा फहराना ही मेरा लक्ष्य!

घोसी में NDA का झंडा फहराना ही मेरा लक्ष्य!

घोसी में NDA का झंडा फहराना ही मेरा लक्ष्य!

वंचित शोषित जागरण महारैली में बोले ओमप्रकाश राजभर

स्मार्ट हलचल 
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की रतनपुरा ब्लाक के मुबारकपुर में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेजों की गुलामी की दास्तान को महात्मा गांधी ने एक छड़ी लेकर समाप्त कर दिया।इसी प्रकार ओमप्रकाश राजभर भी छड़ी लेकर दलित, शोषित और वंचितों की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचा कर उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाएगा।

घोसी चुनाव की तारिख अभी तय नहीं हुई हैं, लेकिन चुनावी माहौल ने सरगर्मी बढ़ा दी है। इसी क्रम में शनिवार को रतनपुरा ब्लाक के मुबारकपुर में भाजपा द्वारा वंचित शोषित जागरण महारैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रैली से सभी दलों पर जमकर निशाना। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव में घोसी से जब एनडीए का झंडा फहरेगा, तभी हक की लड़ाई की जीत होगी।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेजों की गुलामी की दास्तान को महात्मा गांधी ने एक छड़ी लेकर समाप्त कर दिया। इसी प्रकार ओमप्रकाश राजभर भी छड़ी लेकर दलित, शोषित और वंचितों की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचा कर उन्हें उनका हक और अधिकार दिलाएगा। इसके लिए आवश्यक है कि आने वाले घोसी संसदीय क्षेत्र के चुनाव में एनडीए का प्रत्याशी विजयी हो। भारत की संसद में घोसी से एनडीए का झंडा फरेगा तो विकास का नया प्रकाश दिखाई देगा।

भोजपुरी में भी किया संबोधित

उन्होंने आगे कहा कि संपूर्ण देश में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू की जाए। अमीर और गरीब की शिक्षा जब एक समान होगी, तभी हक और अधिकार की लड़ाई भी अपने मंजिल तक पहुंचेगी। उन्होंने भीड़ से संवाद करते हुए कहा कि जब वोट आवेला... तब त तोहन लोग मागेल जा दारू मुर्गा त दारू पिया के मुर्गा खियाके जे जीत के जाला उ 5 साल तोहन लोग के मुर्गा बना के घुमावे ला। एही खातिर हम गांव-गांव घूम के तोहन लोग के बतावत बानी की दारु अ मुर्गा क आदत छोड़ के हक, अधिकार क बात सोच के आपन वोट क प्रयोग करीहा।

राजभर ने कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती? जब गुजरात, बिहार सहित कुछ राज्यों में शराब बंद हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती है? उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के सामने दलित, शोषित, पीड़ित और वंचितों की आवाज को गंभीरता से उठाया है और उसका असर भी हो रहा है। महिलाओं को 33 प्रतिशत जो आरक्षण मिला है, वो मेरे ही आवाज उठाने की देन है। इस रैली को अरविंद राजभर, अरुण राजभर, डॉक्टर संतोष पांडेय, रुद्र प्रताप सिंह, राजमणि मिश्रा सहित अन्य लोगों ने जनता को संबोधित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES