विक्रम सिंह
काछोला । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत काछोला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है आठ माह से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी राजूलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य तथा वृताधिकारी सुरेश डाबरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी बालकिशन शर्मा के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम व थाना स्टाफ की संयुक्त कार्यवाही की गई थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि 05 फरवरी 2025 को कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते हुए 6 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की थी इस मामले में मुल्जिम आठ माह से फरार था
उक्त प्रकरण में लंबे समय से फरार आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था पुलिस टीम ने लगातार प्रयासों और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
राजूलाल धाकड़, पिता बालूराम धाकड़, उम्र 40 वर्ष, निवासी काकरिया तलाई, थाना रतनगढ़ जिला नीमच को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कारवाई के दौरान काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा जिला पुलिस विशेष टीम हेड कांस्टेबल प्रताप, ऋषिकेश मीणा अमृत सिंह गोपेश कुमार आदि रहे ।


