भीलवाड़ा । एसपी धमेन्द्र सिंह यादव द्वारा जिले में वांछित अपराधीयों की गिरफतारी एवं धरपकड के लिए निरन्तर चलाये जा रहे अभियान के तहत विशेष टीम का गठन किया । जिसका एएसपी पारसमल जैन और माधव उपाध्याय सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर ने सुवरवीजन किया । उक्त कार्यवाही के लिए थाना सदर व जिला स्पेशल दल से एक विशेष टीम बनाई गई । पुलिस के अनुसार दिनांक 12.09.2024 को तत्कालिन थानाधिकारी उगमाराम उ नि मय जाप्ता ने गश्त के दौरान बडामहुवा से गोवर्धनपुरा जाने वाले रोड पर एक सफेद रंग की ऐसेंट कार जिसके आगे नम्बर प्लेट पर रजि.नं आर.जे 14 सी.एफ 5283 को डिटेन किया था, जिसका चालक मौके से फरार हो चुका था। नियमानुसार मौके पर तलाशी की कार्यवाही कि तो उक्त कार में चार प्लास्टिक कट्टो में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा सहित कुल वजन 62 किलो 295 ग्राम मिला जिसें एनडीपीएस एक मे जप्त किया गया।और मामला दर्ज कर जांच शुरू की । टीम ने मौके से फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी वाहन मे मिले वाहन बीमा के कागजात के आधार पर संदिग्ध लोगों की तलाश प्रारम्भ कि गई। मुखबीर से सूचना लेकर और तकनीकी सहायता सें अज्ञात आरोपियों की तलाश करते हुयें गोविंद पुत्र मांगीलाल गुर्जर एवं प्रकाश पुत्र भोजराज गुर्जर निवासीयान बडी, धनगांव थाना सिंगोली एम.पी को घटना मे लिप्त होना पाया गया । दोनो आरोपियों की तलाश उनके ठिकाने एवं हर संभावित स्थानो पर कि गई। अथक प्रयास कें बाद दोनो को डिटेन किया । एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर नियमानुसार गिरफतार किया गया। दोनो आरोपी विगत एक वर्ष से वांछित होकर फरार चल रहे थे जिनके विरूद्व 10-10 हजार रू के ईनाम की घोषणा हुई थी । दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी है । गठित टीम में कैलाश कुमार विश्नोई सदर थाना अधिकारी, प्रतापराम विश्नोई हैड कांस्टेबल डी.एस.टी टीम भीलवाडा, कांस्टेबल ऋषिकेश डी.एस.टी (विशेष योगदान), कोंस्टेबॉल अमृत सिंह डी.एस.टी टीम (विशेष योगदान), कमल किशोर थाना सदर भीलवाडा, गजराज शामिल थे ।


