भीलवाड़ा । एनडीपीएस एक मे गुलाबपुरा थाना पुलिस ओर डीएसटी टीम भीलवाडा ने कार्यवाही करते हुए वांछित 5000 रूपये के ईनामी आरोपी को गिरफतार किया । पुलिस ने बताया आरोपी अणदाराम जाट को गिरफतार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक वृत गुलाबपुरा जिला भीलवाडा जितेन्द्रसिह, के निकटतम सुपरविजन मे और थानाप्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष टीम का गठन कर डीएसटी टीम भीलवाडा के सहयोग से टीम ने आसीन्द के एनडीपीएस प्रकरण मे वांछित 5000 रूपये के ईनामी आरोपी को तलाश कर पुछताछ के बाद गिरफतार किया गया जिससे पूछताछ जारी है । गठित पुलिस टीम के थानाप्रभारी संजय कुमार, आशीष मिश्रा स.उ.नि. डीएसटी, किशनसिंह स.उ.नि., एचसी चन्द्रपालसिंह डीएसटी, , जितेन्द्रसिंह, हेमन्त, कमल शामिल रहे ।
इसे किया गिरफ्तार
अणदाराम पिता बस्तीराम जाट उम्र 31 वर्ष निवासी खंगार थाना निम्बी जिला नागौर


