भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा चूरा के सप्लायर को गिरफ्तार किया है इस मामले में पूर्व दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे और पकड़ा गया आरोपी फरार चल रहा था । एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत राजेश कुमार आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सुरेश कुमार डाबरिया के सुपरविजन में और थानाधिकारी महावीर प्रसाद कोटडी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। 18 अगस्त 2025 को उपनिरीक्षक थानाधिकारी बालकिशन पुलिस थाना काछोला ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा कुल 46 किलोग्राम जप्त कर प्रकरण दर्ज किया जिस पर कार्यवाही करते हुए पूर्व में लादु लाल रेबारी व विनोद कुमार उर्फ भाउ को गिरफ्तार किया जा चुका हैं प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा सप्लाईकर्ता बाबूलाल प्रजापत उम्र 42 साल निवासी श्रीनगर थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ़ वांछित होकर फरार चल रहा था जिसको गठित विशेष टीम ने डिटेन किया जिसे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया ओर न्यायालय में किया गया। टीम में थानाप्रभारी महावीर प्रसाद, कांस्टेबल मनीष कुमार,मोतीराम, अर्जुन राम शामिल रहे ।


