सहारनपुर। स्मार्ट हलचल|देववंद से भिक्षा यात्रा के तीन वर्ष पूर्ण होने पर हुए स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि आज से तीन वर्ष पूर्व कल्पना नहीं थी क़ि एक छोटा सा विचार इतना बड़ा रूप ले लेगा कि जिसके माध्यम से 6 राज्यों के लगभग 1.5 करोड़ लोग एकजुट रहने को संकल्पित हुए।
स्वामी दीपांकर महाराज ने बताया यात्रा छह राज्य, 1096 दिन और तीन वर्ष मे पूरी हुई । उन्होंने बताया कि वर्मा, शर्मा जाट, गुजर हो तो बूँद भर हो, हिन्दू हो तो समंदर हो । दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर स्वामी दीपांकर ने कहा अल -फ़लाह यूनिवर्सिटी को मिट्टी में मिला देना चाहिए, साथ ही इसके प्रबंधन एवं डॉक्टर्स की भी जाँच होनी चाहिए। एसआईआर के विषय पर उन्होंने इसे सरकार का एक सराहनीय कदम बढ़ाया। स्वामी दीपांकर महाराज ने बंटोगे तो कटोगे के स्थान पर बंटोगे तो फटोगे का बात कही। इस अवसर पर पार्षद गौरव कपिल,गजेंद्र त्यागी, रविंद्र कालदा, अभिषेक त्यागी, आचार्य अंकित, हिमांशु भारद्वाज, शुभम पाल रहे।


