Homeभीलवाड़ानीब करौरी महाराज का जन्मोत्सव भीलवाड़ा में पहली बार 8 क़ो मनेगा

नीब करौरी महाराज का जन्मोत्सव भीलवाड़ा में पहली बार 8 क़ो मनेगा

भीलवाड़ा ।धर्मनगरी भीलवाडा में श्री नीब करौरी महाराज ( कैंची धाम ) के जन्मोत्सव का प्रथम बार राम धाम चौराहे भीलवाड़ा पर दिनांक 08/12/24 को आयोजन किया जा रहा है। जन्मोत्सव की तैयारी मे लगे भक्तों में एक अलग ही उमंग व जोश देखने को मिल रहा है। जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रातः 8 बजे से भजन – कीर्तन एवम् सुन्दर काण्ड पाठ शुरु होकर 11 बजे से 4 बजे तक प्रसादी ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है। विदित रहे नीब करौरी महाराज हनुमान जी के कलियुग के अवतार माने गए है जिनके चमत्कारो की श्रृंखला भारत देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में फैली हुई है ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स,फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग क्रिकेटर विराट कोहली और भी कई देशी विदेशी हस्तिया भी बाबाजी के चमत्कारों से रूबरू हो चुके है ,तथा बाबाजी के करकमलों द्वाए हजारों की संख्या में हनुमान मन्दिरों की स्थापना करवाई जा चुकी है। ज्ञात रहे पूर्व में भी कैंची धाम के प्रतिष्ठा दिवस 15 जून, 24 को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा चुका हैं । प्रबन्धन कमेटी के सदस्य हेमेन्द्र अधिकारी, गजेन्द्र सिंह राठौड विनील गुप्ता, दामोदर मूंदड़ा , हेमेंद्र सिंह राणावत, सुशील लढ़ा, गोविन्द अधिकारी, अभिमन्यु चौबे, प्रदीप नेगी, प्रीतम नेगी, सत्येन्द्र पारीक, अविनाश व्यास आदि ने बाबाजी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES