शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के राज्यास गांव निवासी रामधन भील उम्र 22 वर्ष बुधवार रात्रि अपने रिस्तेदारो के यहां सांखलिया से अपने गांव लौटते वक्त सरसुंदा चौराहे के निकट स्थित गौशाला के पास बाइक के सामने नीलगाय आ जाने से अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर गया और रात भर खड्डे में पड़ा रहा सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद फुलिया कलां पुलिस मौके पर पहुंची तथा राज्यास सरपंच सत्यनारायण भील व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।सरपंच सत्यनारायण भील की गाड़ी में मृतक को फुलिया कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया।थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की मामले को लेकर मृतक के पिता देवी लाल पुत्र छोगा भील ने रिपोर्ट दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।