Homeभीलवाड़ानींबू के बगीचे में मिला सिसकता हुआ नवजात, दौलतपुरा में फैली सनसनी

नींबू के बगीचे में मिला सिसकता हुआ नवजात, दौलतपुरा में फैली सनसनी

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा ।  जिले के मांडल क्षेत्र के भोजरास ग्राम के पास झाड़ियों में शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु ठंड में ठिठुरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार भोजपुर-दौलतगढ़ के बीच स्थित नींबू के बगीचे में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को सिसकने की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने जाकर देखा तो झाड़ियों में नवजात बच्चा पड़ा था। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बच्चे को कपड़ों में लपेटकर अपने गांव ले गए और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल नवजात की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में यह पता लगाने में जुटी है कि नवजात को यहां किसने छोड़ा। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और लोग इस अमानवीय कृत्य की निंदा कर रहे हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES