नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का अध्यक्ष के. जी. कौशिक का सम्मान समारोह आयोजित
बानसूर। कस्बें के अम्बेडकर भवन में रविवार को सर्व समाज द्वारा कृष्ण गोपाल कौशिक को नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किए जानें पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने कौशिक का माला व साफा पहनाकर कर एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कौशिक ने अपनें संबोधन में सर्व समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए यह बानसूर का सम्मान हैं मेरे लायक जों भी कार्य होंगा वो पूरा करनें का प्रयास करूंगा। तों वहीं राजस्थान मेघवाल समाज के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.रतनलाल सूठवाल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष के.जी.कौशिक, कांग्रेस प्रदेश सचिव रूक्मिणी कौशिक, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.रतनलाल सूठवाल,शेर सिंह , कमलेश मेघवाल, प्रमोद नाहरवाल, दुलीचन्द सोलंकी, रतनलाल सूठवाल, रजनीश पुरोहित, कुलदीप सैनी,एडवोकेट मुसद्दीलाल, सुरेश मेघवाल, उपसरपंच सुनील मेघवाल,दाताराम मेघवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।