वर्तमान में लगे कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी का पूर्व में ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया था विरोध आदेश हुए थे निरस्त जिला कलेक्टर ने एक बार फिर किया नियुक्त
स्मार्ट हलचल|नीमराना नगर पालिका को बने करीब तीन साल होने को आए हैं लेकिन यह बहुत ही कम समय देखने को मिला है कि नीमराना में कोई पूर्णकालिक अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति रही हो ।अधिकांश समय नीमराना नगर पालिका में कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी के भरोसे ही रही है। एक से अधिक निकाय का प्रभार रहने से निकाय संबंधी एवं जनहित संबंधी कार्य भी सुचारू रूप से नहीं हो पाते हैं ।
पिछले छ माह से नगर पालिका नीमराना में कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति चली आ रही थी । लेकिन आज एक बार फिर एक कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति को निरस्त करते हुए एक नए कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। स्थानीय लोगों को कहना है कि जब कार्यवाहक अधिकारी की ही नियुक्ति करनी थी तो पहले वाले ही सही थे ।ये नए-नए आदेश निकालने की क्या जरूरत थी