Homeभीलवाड़ानीट परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा...

नीट परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा किया गया निरीक्षण

नीट की परीक्षा का इस वर्ष भीलवाड़ा में भी होगा आयोजन

भीलवाड़ा । 4 मई 2025 को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर की जिला स्तरीय ऑडिट कमिटी के द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भीलवाड़ा ,सेठ मुरलीधर मानसिंहका गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्कूल सुभाष नगर तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुल मंडी स्कूल का जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा अवलोकन किया गया है । विद्यालयो में उपलब्ध न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया। परीक्षा कक्षा में लाइट ,पानी तथा दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु रैंप की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। उक्त कमेटी में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव , जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक तथा केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक जुनेजा है । जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा की लेब का भी अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में आईटी वोकेशनल सब्जेक्ट के रूप में क्रियान्वित की जा रही है उनमें छात्र-छात्राओं को वेबसाइट निर्माण की समझ भी विकसित की जानी चाहिए तथा उस विद्यालय की वेबसाइट का निर्माण भी उन छात्रों के द्वारा करवाया जाना चाहिए। कलेक्टर संधू ने परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के साथ-साथ विद्यालय की शैक्षिक एवं अन्य भौतिक संसाधनों के बारे में जानकारी प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी द्वारा प्राप्त की।व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत संचालित दो ट्रेड IT/ITSऔर APPREL की लैब का भी अवलोकन किया जिसमें वेस्ट टू बेस्ट मॉडल और छात्रों द्वारा निर्मित पेंटिंग,सिलाई ,बंदनवार कशीदे अन्य क्राफ्ट की जानकारी लेते हुए कार्य की प्रशंसा की ।अवलोकन के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया की हर विद्यालय की अपनी एक वेबसाइट का निर्माण छात्रों द्वारा करवाया जाए जहां विद्यालय के समस्त प्रकार की सूचनाओं जुटा सकें ।साथ ही कक्षा 11 के छात्रों को तीन माह c++और HDML लेंग्वेज भी सिखाई जाए । विद्यालय की शैक्षिक एवं भौतिक जानकारी लेते हुए विद्यालय के लिए खेल मैदान विकसित करने हेतु प्रस्ताव भी मांगे। साथ ही विद्यालय में नवनिर्मित डोम का अवलोकन करते हुए फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित विद्यालय की समस्त गतिविधियों की जानकारी ली एवं विद्यालय की समस्त व्यवस्था संतोष प्रद पाई गई । निरीक्षण के समय संस्था प्रधान उर्मिला जोशी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक योगेश पारीक ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रतिभा देवटिया भी उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES