भीलवाड़ा, 6 मार्च। स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के आवेदन का आज 7 मार्च को अंतिम दिन है।एजुकेशन काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की 4 मई को यह परीक्षा पेन, पेपर मोड पर एवं सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी। एनटीए द्वारा विद्यार्थी को अपने फॉर्म में त्रुटी सुधार का अवसर दिया जायेगा, दिनांक 9 मार्च से करेक्शन विंडो को खोला जायेगा जिसमें आवेदक अपने द्वारा भरे गए फॉर्म में त्रुटी सुधार कर सकेंगे, त्रुटी सुधार करने की अंतिम दिनांक 11 मार्च रहेगी।
त्रुटी में क्या सुधार कर सकेंगे?
त्रुटी सुधार केवल एक बार कर सकेंगे, इसके बाद फॉर्म सबमिट और फ्रिज़ हो जायेगा, सुधार में:
1. पिता का नाम और योग्यता / पेशा या माता का नाम और योग्यता / पेशा, इन दोनों में से किसी एक की जानकारी को सही करने का अवसर मिलेगा।
2. विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी (10वीं और 12वीं), स्टेट ऑफ़ एलिजिबिलिटी, केटेगरी, सब-कैटिगरी, हस्ताक्षर और नीट यूजी में कुल प्रयास की संख्या आदि में बदलाव कर सकते हैं।
3. विद्यार्थी अपने स्थायी और अस्थायी पते के आधार पर परीक्षा का शहर और परीक्षा के माध्यम में बदलाव कर सकेंगे।
त्रुटी सुधार में अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड सकता है, अगर अतिरिक्त शुल्क लागू होगा तो सुधार प्रक्रिया के बाद शुल्क बताया जायेगा।