Homeभीलवाड़ाआसींद : नेगड़िया और भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित पीडब्ल्यूडी चौराहा है हादसे...

आसींद : नेगड़िया और भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित पीडब्ल्यूडी चौराहा है हादसे का चौराहा, प्रशासन नही है आमजन की सुरक्षा के प्रति गंभीर

60 फिट चौड़ा रोड है लेकिन अतिक्रमियों के काबिज होने के चलते हुआ 20 फिट का

विकट मोड़ होनें के कारण साइड को लेकर आए दिन होते है विवाद और झगड़े

रोहित सोनी
स्मार्ट हलचल, आसींद । आसींद नगरपालिका से गुजर रहे नेगड़िया और भीलवाड़ा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण हादसे का चौराहा बना हुआ है। आसींद नगर पूरी तरह से हाईवे पर बसा हुआ है। इसके चारों तरफ से हाईवे निकलते है और हर गली सड़क सीधे हाईवे पर ही जाती है। ऐसे में स्थानीय लोगों को हाईवे से गुजरना पड़ता है,लेकिन उनकी सुरक्षा के प्रति आसींद प्रशासन कतई गंभीर नहीं है।

हादसे का चौराहा

आसींद में एक बड़ा PWD चौराहा है और वह भी विकट मोड़ पर आता है,लेकिन अब तक आसींद नगरपालिका व स्थानीय प्रशासन का इस और ध्यान नहीं गया है। पूर्व में भी पीडब्ल्यूडी चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए विधायक प्रत्याशी मनसुख गुर्जर ने नगरपालिका में शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। आपको बता दे की यह मार्ग एमडीआर में दर्ज है। इस मार्ग पर रोजाना ग्रेनाइट से भरे सैकड़ो ट्रेलर वह सैकड़ो प्राइवेट स्कूल की बसे है तथा एलपीजी गैस के व्हीकल हजारो की संख्या में आते और जाते हैं।

अतिक्रमण कर 60 फिट चौड़े रोड को किया 20 फिट का

इस रोड का मार्ग अधिकार 60 फिट है जिसके चारों तरफ अवैध केबिन रखकर अतिक्रमण कर दिया। जिसके चलते मात्र 20 फीट मार्ग बचा है। ऐसे में 20 फीट मार्ग पर वाहनों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

खतरनाक विकट मोड़, साइड को लेकर होते है विवाद

विकेट मोड होने के कारण आए दिन पीडब्ल्यूडी चौराहे पर हादसा व साइड को लेकर विवाद होता रहता है। हाईवे पर बढ़े हुए ट्रैफिक को देखते हुए यहां फोरलेन को स्वीकृत कर दिया,लेकिन नेगड़िया रोड से अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।

ओवरलोड वाहनों से हुआ पूरा क्षतिग्रस्त

पीडब्ल्यूडी चौराहे पर ओवरलोड वाहन गुजरने से रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। हालात यह है कि सड़क के दोनो तरफ अतिक्रमण होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। 2 दिन पहले पीडब्ल्यूडी चौराहे पर एक स्कूल बस हादसे की शिकार हो गई थी लेकिन गनीमत तो यह रही की बच्चो के चोटे नही आई।

एक यहां भी है हादसों का मोड़, कई बार हो चुके गंभीर हादसे

पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास T मोड़ हे जिसे हम हादसों का मोड़ कह सकते है। यहां भी कई बार गंभीर हादसे हो चुके हैं। कई बार बेकाबू ट्रक ट्रोला पीडब्ल्यूडी के परकोटे से टकरा जाते हैं। ऐसे में आसींद का पीडब्ल्यूडी ऑफिस मुख्य द्वार सहित चारो ओर से अतिक्रमण की चपेट में है जिसको लेकर कस्बेवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES