योगेश कुमार गुप्ता
चाकसू (निस)स्मार्ट हलचल / चाकसू नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां टिगरिया रोड वार्ड 25 के अंदर स्थित गोस्वामी समाज के समाधिस्थल (मोक्षधाम) में बरसाती पानी भरा होने के कारण मृतक का अंतिम संस्कार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि टिगरिया रोड किनारे गोस्वामी समाज समाधिस्थल, मोक्षधाम के लिए राज्य सरकार द्वारा दसकों पहले दो बीघा भूमि आवंटित की गई थी। समाज के लोगों द्वारा नगरपालिका प्रशासन से समय समय पर मोक्षधाम की चारदीवारी बनवाने, भूमि में मिट्टी भरवाने, के साथ छाया पानी के समुचित व्यवस्था करवाने की मांग करता आ रहा है। लेकिन अल्पसंख्यक परिवार होने के चलते किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। स्थानीय विधायक रामावतार बैरवा एवं भाजपा नेता कैलाश शर्मा ने इस बार समाज को आश्वस्त किया था कि बरसात से पहले पहले मोक्षधाम में पर्याप्त मिट्टी भरवा
दी जाएगी, जिसके चलते अंतिम संस्कार में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। लेकिन समय रहते काम नहीं हो सका। दुर्भाग्यवश बुधवार को समाज के एक
42 वर्षीय युवक हेमराज गोस्वामी की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। उसका अंतिम संस्कार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। स्थानीय विधायक रामावतार बैरवा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश शर्मा एवं नगरपालिका प्रशासन से अनुरोध है कि मोक्षधाम की दशा एवं दिशा ठीक करने में पहल करें।













