Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबजट घोषणाओं की क्रियान्विति में लापरवाही ना बरतें :- जिला कलेक्टर सौम्या...

बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में लापरवाही ना बरतें :- जिला कलेक्टर सौम्या झा,Negligence in implementation of budget

– समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक।स्मार्ट हलचल/बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाये। समस्त बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन के प्रकरणों में जल्द कार्यवाही की जाये। जिले में पीडब्ल्यूडी के प्रस्तावित कार्यों की स्थिति की जानकारी लेने पर अधिकारियों ने अवगत करवाया कि कई कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी कर दिये गये हैं, कुछ कार्य के टेंडर जल्द लगाये जायेंगे। क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क का कार्य जल्द करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि बरसात के बाद उक्त कार्य किया जाये। इस पर अधिकारियों ने अवगत करवाया कि जो सड़के गारंटी पीरियड में हैं उनकी मरम्मत संबंधित संवेदक से करवाई जायेगी। जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करवाये जाये। इसी तरह विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की बनास नदी पर धोली, कडीला, कलमंडा, नानेर, जवाली, गहलोद एमडीआर 205 पर बन रहे हाई लेवल ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान बिजली पोल शिफ्टिंग के कार्य को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ समन्वय में बनाकर शीघ्र पूरा करें। विद्युत उपकरणों की आपूर्ति के संबंध में उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के निर्देश दिये। साथ ही, रीको औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत संबंधी मामलों का निस्तारण शीघ्र करने पर जोर दिया। बैठक में जिला कलेक्टर ने मिशन कर्मयोगी-ई फाईल एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया गया। इस दौरान समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी, जिला परिषद सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES