Homeराजस्थानजयपुरकाम में लापरवाही बर्दाश्त नही, विधायक ने अधिकारीयों को दी सख्त चेतावनी

काम में लापरवाही बर्दाश्त नही, विधायक ने अधिकारीयों को दी सख्त चेतावनी

 (बिन्टू कुमार)

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने गुरुवार को कस्बे के बाईपास पर स्थित उपखंड सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं को रखा। जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी कुल 24 शिकायतें दर्ज की गई। इन शिकायतों का मौके पर ही अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। विधायक शेखावत ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता की समस्याओं का समाधान अपनी प्राथमिकता बताया। विधायक ने उपखंड क्षेत्र के सभी ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और अन्य विभागीय कर्मचारियों को ग्रामीणों के फोन समय पर उठाने और उनके कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। साथ ही नगरपालिका ईओ विशाल यादव को मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय बनवाने और बाजार में दुकानों के पट्टे जारी करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जाएगी और जनता की समस्याओं का समाधान समय पर किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम अनुराग हरित, तहसीलदार अनिल कुमार, बानसूर विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नीलम पुनिया, बिजली एक्सईएन राजीव विराणा, एबीडीओ गिर्राज मीणा, सीडीपीओ योगेश चौधरी, एईएन शेरसिंह मीणा, जेईएन निशा मीणा, थानाधिकारी सुरेश मीणा, बासदयाल थानाधिकारी किशन लाल, बिजली एईएन रमेश गुर्जर, सीएचसी प्रभारी डॉ. पूरण चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि भवानीशंकर सैनी, सुल्तान राम सैनी, राजू प्रजापत, हनुमान पापट्याण, धुडाराम यादव, जलेसिंह मीणा, मुकेश गोठवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES