negligence of administration
स्मार्ट हलचल,
महेन्द्र शर्मा,
वजीरपुर, कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित आधी गली में पानी मोटर लगाकर दीवार कर दी। जिससे एक ब्राह्मण के घर पानी आधी गली में भरने से पाटौर पोश गिरने की आशंका है। दीवार करने वाले दबंग मुकेश ,राकेश पुत्र रमेश अग्रवाल, अनिल उर्फ चैटा पुत्र मंगती महाजन ने मिलकर बंद कर दिया, साथ ही पानी के पाईप को ऊंचा कर दिया।जिससे ब्राह्मण के घर पर पानी कम आने लगा।मना करने पर झगड़ा करने को उतारू हो गए। ग्राम पंचायत व प्रशासन की लापरवाही के कारण बाजार, सड़क मोहल्ले के साथ साथ गली में अतिक्रमण देखने को मिल रहा है। प्रशासन को चाहिए कि अतिक्रमण हटवाकर पानी की मोटर को गली से निकलवाकर गली को स्वच्छ करवाई जाए।