दाईं मुख्य नहर की रक्सपुरिया को जोड़ने वाली पुलिया दो साल से क्षतिग्रस्त अभी तक नहीं किसी का ध्यान,Negligence of Mangrol CAD department
ग्रामीणों का कहना है सरकार बदली लेकीन व्यवस्था नहीं
महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल/मांगरोल सीएडी विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही ग्राम पंचायत महुआ ग्राम पंचायत के गांव रकसपुरिया दाईं मुख्य नहर की पुलिया करीबन दो साल से क्षतिग्रस्त है लेकीन इस पर ना ही सीएडी विभाग और ना ही सरकार का कोई ध्यान नहीं है कांग्रेस सरकार आई और चली गई लेकीन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और अब भाजपा को आए करीबन माह हो गए लेकीन गांव वालो की समस्या जस की तस है इस क्षतिग्रस्त पुलिया की दीवार को ग्रामीण पप्पू लाल मीणा, ओम प्रकाश मीणा नरेश मीणा ललित मीणा आदि दर्जनों ग्रामीणों का कहना है की अगले वर्ष भी इसकी समस्या की शिकायत हमने सीएडी विभाग एवं आला अधिकारियों तक की थी जिसके बाद मिट्टी के भरे कटो द्वारा पाठ कर आवागमन सुचारु किया गया था लेकिन फिर बाद में इस पर ध्यान नहीं दिया गया पुलिया की टूटी दीवार की वजह से बहुत बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है पुलिया काl कुछ नही होने वाला क्योकि इस पुलिया पर नेता व अधिकारियो का कोई ध्यान नही शायद जब कोई बडा हादसा होगा तब जाकर इनके कान जूं रेंगेगी ग्रामीणों का यह मुख्य रास्ता हे यह गांव का और यह कई गांवों एवं पंचायत मुख्यालय महुआ को मिलने वाला रास्ता भी यही है इस रास्ते से भटवाड़ा गणेश मंदिर और बारा मंडी मे लोग अपना अनाज बेचने जाते है क्या पता कब हादसा हो जाय फिर भी लोग अपनी जान जोखिम मे डाल कर रोज निकल रहै है इसलिए लिए ग्रामीणों की मांग है कि इस पुलिया पर ध्यान आकर्षित करे और तुरंत इसका निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास करे नहीं तो गांव वाले बारां जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे