दिलखुश मीणा
केकड़ी | स्मार्ट हलचल/गोरधा ग्रांम पंचायत मुख्यालय पर लगी ग्रांम पंचायत की रोड़लाइटों के बंद रहने से सड़क पर अंधेरा पसरा रहता हैं जिससे आमजन परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर रात्रि में सड़क पर बंद रोडलाइटों के कारण फैले अंधेरे के चलते वाहन चालकों को भी दुविधा होती है। जानकारी के अनुसार रामदेव मोटीस के घर के बाहर लगी रोड लाईट पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी है, वहीं नाहरा बलाई के घर के पास, रामप्रसाद बलाई के घर के पास, बाबा रामदेव मंदिर बलाई मौहल्ला सहित गली मौहल्लों की रोड़ रोडलाइटे पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। बंद रोड लाईटो की जानकारी मौहल्ले वासियों द्वारा पंचायत प्रशासन को अवगत करा रखी है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और प्रतिनिधि ठस से मस नहीं हो रहे । बंद पड़ी रोड़ लाईटों की वजह से कभी भी भंयकर रोड हादसा होनी की संभावना है।
आपको बता दें कि पिछले सरपंच कार्यकाल में सभी पोलों पर ग्रांम पंचायत की ओर से रोडलाइट लगाई गई है।