वॉल खराबी के कारण व्यर्थ बहा हजारों लीटर पानी,Negligence of water supply department
बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के हाजीपुर में जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। एक तरफ पीने के पानी के लिए ग्रामीण परेशान हो रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ पानी की टंकी से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह पानी की बड़ी टंकी से हजारों लीटर पानी व्यर्थ निकल रहा था। ग्रामीणों ने पानी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पानी का प्रेशर इतना था कि रुकने का नाम नहीं ले रहा था। जिससे टंकी का पूरा पानी निकल गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि क़रीब एक घण्टे तक सड़कों पर पानी बहता रहा। विभाग से पानी के बारे में पूछा जाता है तो पानी के लिए मना कर देते है और आज टंकी से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। विभाग की जेईएन ललतोश गुर्जर ने बताया कि सुबह पानी की सप्लाई खोलते समय वॉल फेल हो जाने से टंकी से पानी निकल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर टीम को भेजकर वॉल को ठीक करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुराना वॉल होने के कारण फैल हो गया। टीम नया वाल्व लगा रही है। जल्द ही वाल्व बदल दिया ।