सादुलपुर, (बजरंग आचार्य )-
नेहा कुमारी निवासी बघेला राजगढ़ चूरू ने 7 वीं अंडर 19 यूथ वूमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो कि ग्रेटर नोएडा यू पी में दिनांक 21 से 27 अप्रैल तक आयोजित हुई जिसमें नेहा ने 54 किलो भार वर्ग में राजस्थान राज्य की तरफ से खेलते हुए गोल्ड मैडल जीता है।
नेहा ने हरियाणा की शिक्षा कुमारी को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।अब नेहा मई महीने में ओमान( जॉर्डन) में होने जा रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगी।पिछली साल भी जूनियर वर्ग में नेहा वर्ल्ड चैंपियन रही थी। उधर नेहा पूनिया गगोर 75 केजी भार वर्ग में क्वार्टर फाइनल में हार गई।जीत पर चूरू जिला बॉक्सिंग संघ ने बधाई दी तथा द्रोणाचार्य अवार्डी कोच अनूप कुमार बघेला,विजेंद्र गुलेरिया, मनोज पूनिया,प्रदीप सहारन,एडवोकेट ओमप्रकाश पूनिया आदि ने शुभकामनाएं देकर खुशी प्रकट की है।