सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के पक्षी ग्राम चावंडिया में गुरुवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा द्वारा ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की प्रथम सत्र में नेहरू युवा केंद्र के शुभम ओझा ने युवाओं को मतदान हेतु पंजीकृत किया एवं लोकतंत्र के इस महान उत्सव मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया । मतदाता जागरूकता एवं स्वीप कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए युवक,युवतियो ने रंगोली एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया । रंगोली प्रतियोगिता में खुशी जोशी, प्रियंका प्रथम, निमिका शर्मा, सुमन कंवर द्वितीय, राधिका शर्मा श्वेता सारस्वत तृतीय रहे । पोस्टर प्रतियोगिता में रमन जाट प्रथम, रोहित तेली द्वितीय, जिगर जोशी तृतीय रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमिता वैष्णव ने की एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए । अपने बूथ पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बीएलओ प्रभु लाल मेघवंशी व उमेश कुमार खटीक को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम प्रभारी प्रमिला चौहान ने विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के अंतिम सत्र में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गांव में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में अध्यापिका मोनिका शर्मा, कुसुम जैन, रतन सेन, शकुंतला मेघवंशी आदि उपस्थित रहे है ।।