ग्रामीण हो रहे परेशान:पुराने तालाब में जा रहा मोहल्लों का कीचड़ युक्त गंदा पानी, जिम्मेदार हुए मौन
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल,नगर फोर्ट| तहसील कस्बे में बने प्राचीन तालाब पंचायत व प्रशासनिक जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गंदगी का शिकार हो रहे हैं। इससे न सिर्फ पानी गंदा हो रहा है वहीं दूसरी ओर जलीय जीवों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। तेजाजी मंदिर के पास प्राचीन बड़ा तालाब हैं। वार्ड नंबर 5 के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाली व नालों के जरिए इसी तालाब में पहुंचता है।
इससे तालाब का पानी पूरी तरह से गंदा और हरा नजर आने लगा है। बरसों पुराने यह तालाब अनदेखी के चलते लगातार गंदे होते जा रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक इस तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव ग्राम पंचायत के द्वारा तैयार किया गया था। लेकिन ग्राम पंचायत ने इसकी न तो सफाई पर गौर किया और न ही सौंदर्यीकरण कराया। वहीं दूसरी ओर कई स्थानीय रहवासी भी घरों से निकलने वाली गंदगी नालियों के माध्यम से भी इसी तालाब में बहा रहे हैं
गौरतलब है की तहसील कस्बे के ऊपर बने बड़ा तालाब व चांद तालाब कस्बे के सौंदर्य के मुख्य स्रोत हुआ करते थे बड़े तालाब में पुरुषों के लिए अलग स्नान घाट महिलाओं के लिए अलग स्नान घाट जानवरों के लिए गऊघाट राज परिवार के लिए गढ़ पैलेस में शाही स्नान घाट सभी तालाब की चारदीवारी पर 7 स्नान घाट बनाए गए थे ग्रामीण अपने-अपने घाट पर स्नान किया करते थे वार्ड नंबर 5 मैं नाली व नालो के अभाव में पूरे मोहल्ले का कूड़ा करकट व कीचड़ युक्त गंदा पानी नालियो के जरिए तालाब में डाला जाता है जिससे तालाब में गंदगी होने पर पानी में बदबू आने लगी है
मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है जिसके चलते बीमारियां होने का खतरा बना रहता है ग्रामीणों का कहना है तालाब चारों ओर मंदिर बने हुए हैं जिनसे ठाकुर जी को स्नान कराया जाता है। यह भी एक दुर्भाग्यपूर्ण है तालाब में गणेश विसर्जन डोला ग्यारस गणगौर आदि त्यौहार तालाब के माध्यम से जुड़े हुए हैं मजबूरन गणेश विसर्जन कीचड़ युक्त पानी में करने पर मजबूर हैं। गर्मी के मौसम में अक्सर बच्चे तैरना सिखा करते थे अगर ऐसे ही तालाबों में गंदी नालियों का पानी डाला जाएगा गंदगी के अभाव में कोई भी स्नान करने नहीं आएगा आने वाली पीढ़ी तैरना तक भूल जाएगी पंचायत व प्रशासन का इस ओर ध्यान देने की जरूरत है