महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल|नगर फोर्ट उनियारा उपखंड के उपतहसील मुख्यालय बनेठा में पर्यूषण पर्व के समापन के शुभअवसर पर पालकी को सजाकर नेमीनाथ स्वामी की शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस बैंड बाजों के साथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर आजाद चौक,बड़ा बाजार,छोटा बाजार होते हुए विभिन्न मार्गों से जैन मंदिर परिसर पहुंचा। समाज के हरीश जैन पांडया ने बताया कि जैन समाज द्वारा मुख्य चौराहे पर श्रीजी के पालकी के समक्ष भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर श्रीजी को अर्घ्य समर्पित किए। जुलूस में महिला मंडल,अरिहंत युवा मंडल,गंभीर बालिका मंडल,नवयुवक मंडल सभी नाचते कूदते दिखे। भजन गायक चेतन जैन,रमेश पांडया,मूलचंद सोनी,विश्वजीत ने भक्त भगवान की महिमा,नेमी राजुल गीत,वीर प्यारे,चांदनपुर के महावीर आदि कई भजनों पर की प्रस्तुतियां दी। गई। मंदिर परिसर में जुलूस पहुंचते ही वहां चौसठ रिद्धि विधान प्रारंभ हुआ तत्पश्चात महाअर्घ और वैदिक मंत्रोच्चार से श्रीजी पर रजत स्वर्ण कलशो शांतिधारा,श्रीमाल,प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर समाज के हेमचन्द सौगाणी, तेजमल जैन,लोकेश जैन,प्रवीण पांडया,त्रिलोक जैन,बसंत जैन सहित कई लोग मौजूद थे।


