विशाल भगवा बैठक आयोजित, हिन्दू एकता व पार्टी को मजबूत करने पर की चर्चा
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/शिवसेना जिला प्रमुख लालाराम गाडरी के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं बालासाहेब की जयंति के उपलक्ष्य में शिवसेना बाला साहब की, एकनाथशिंदे साहब की आदेश की पालना करते हुये गोल प्याउ चौराहा पर स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मूर्ति पर पुष्प वर्षा ड्रोन द्वारा माल्यार्पण, ढ़ोल, नगाडों के साथ हर्षोल्लास से जयंति मनायी गयी। इस उपलक्ष में हरणी महादेव में चामुण्डा माता के स्थान पर विशाल भगवा बैठक रखी गयी, इस बैठक में हिन्दू एकता व पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गयी। बैठक में मौजूद जिला प्रमुख लालाराम गाडरी, उपजिला प्रमुख देवेन्द्र वैष्णव, मुख्य अतिथि संदीप पुरोहित (मंगरोप), गोपाल राव, मीडिया प्रभारी परमेश्वर गुर्जर, दुर्गालाल लुहार, भैरू, कैलाश वैष्णव आमली, राधेश्याम गुर्जर, अभिषेक, दिनेश सिंह, राजुलाल, मुकेश गुर्जर, दिनेश गुर्जर, छोटू पूर्बिया, छोटू सुथार सैकड़ों शिव सैनिक मौजूद थे।