किशन खटीक/
रायपुर 5 अक्टूबर, 69वीं राज्य स्तरीय नेटबाल प्रतियोगिता सवाई माधोपुर में चल रही जिसमें 17 वर्षीय (छात्रा) भीलवाड़ा ने हनुमानगढ़ को हरा कर स्वर्ग पदक प्राप्त किया।इस टीम में रायपुर क्षेत्र की दो बालिका खुशी तेली एवम् आफरीन बानो ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। खुशी तेली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।।
19 वर्षीय छात्रा भीलवाड़ा ने जयपुर को हरा कर कांस्य पदक प्राप्त किया।इस टीम में रायपुर कि तीन बालिकाऐं रामकन्या तेली, दीपाली उपाध्याय,ज्योति सुथार ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। इस मैच में दीपिका उपाध्याय व राम कन्या तेली ने शानदार प्रदर्शन किया।।
आपकी जानकारी में ये बता देते हैं कि ये बच्चियां तीन वर्षों से महेश चन्द्र देशान्तरी प्रशिक्षक महेश चन्द्र देशान्तरी ने बताया कि चार वर्षों में 25 बालिकाओ एवम् 04 बच्चों ने राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए पदक प्राप्त कर अपने गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर रोशन किया।


