—> छात्राओं में रतनपुरा व छात्र में इंदौली व डिग्गी ने जीता खिताब।
—->विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट पलाई कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता का समापन भामाशाह सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि बोसरिया प्रधानाचार्य रामचरण मीना व प्रशासक लादूलाल रैगर रहे,
अध्यक्षता प्रधानाचार्या गीता मीणा ने की, विशिष्ट अतिथि मुख्य निर्णायक सुशील कुमार, रोहित, दयाराम, श्योराज़, सीबीईओ प्रतिनिधि हरिराम मीणा, शिक्षक संघ अध्यक्ष हंसराज मीना, एसएमसी अध्यक्ष बद्रीलाल रेगर, भामाशाह खुशीराम धाकड़, रामकिशन धाकड़, सुरेंद्र जैन अध्यक्ष व्यापार मंडल पलाई, सुनील जैन, देवीलाल गुर्जर आदि रहे है, अतिथियों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया,
यह रही विजेता व उपविजेता टीम..
रा.उ.मा.वि.पलाई के खेल प्रभारी शा.शि. धर्मराज मीणा एवं संयोजक प्रधानाचार्य गीता मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 17/19 वर्षीय छात्र, छात्राओं ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 19 वर्षीय छात्र में इंदौली व अहमदपुरा चौकी के बीच खेला गया, जिसमें इंदौली टीम विजेता रही, उपविजेता अहमदपुरा चौकी की टीम रही, 19 वर्षीय छात्रा राजकीय उमावि रतनपुरा नासिरदा व संदेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें रतनपुरा टीम विजेता रही, वहीं उपविजेता संदेड़ा टीम रही,
17 वर्षीय छात्रा राजकीय उमावि रतनपुरा नासिरदा व संदेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें रतनपुरा टीम विजेता रही, वहीं उपविजेता संदेड़ा टीम रही
17 वर्षीय छात्र पलाई व डिग्गी कल्याण टीम के बीच खेला गया, जिसमें डिग्गी कल्याण टीम विजेता रही, वहीं पलाई टीम उपविजेता रही,
विजेता व उपविजेता टीमों को किया सम्मानित..
आयोजित समारोह में स्कूल प्रशासन की ओर से प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडियों को माला पहनाकर, ट्रॉफी, शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर भव्य स्वागत सम्मान कर सम्मानित किया गया, वही समारोह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाहो का माला व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया,
समारोह का मंच संचालन अध्यापक हरिनारायण वर्मा ने किया,
प्रतियोगिता में जिले भर के खिलाडियों, भामाशाह व ग्रामीणों एवं स्कूल स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा,
खस्ताहालत में खेल मैदान..
पलाई स्कूल का खेल मैदान खस्ताहाल ऊबड़ काबड़ होकर घास फूंस, कटीली झाड़ियां से अटा पड़ा हुआ है, मैदान पर खिलाड़ियों ने अपनी मंजिल के लिए पूरी मेहनत, जोश के साथ जमकर पसीना बहाया गया है, नेटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर पूरे जोश के साथ पूरा दमखम दिखाया गया है, खेल मैदान के बीचों बीच 33/11केवी लाइन निकल रही है, खिलाडियों को कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है,
इस मौके पर मुख्य निर्णायक सुशील कुमार, प्रधानाचार्य गुलाब चंद मीना, पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश चंद बैरवा, मैच रैफरी, रोहित मीना, श्योराज मीना, धर्मराज, सुमित्रा चौधरी, बिंतोस मीना, स्कोरर आसाराम मीणा, रामकेश मीणा, राजेश कुमार, सुनिल कुमार, व्यवस्था कर्ता बाबूलाल धाकड़, हरिनारायण वर्मा, अध्यक्ष बद्री लाल रैगर, प्रधान मीणा, रामलाल रैगर, ब्रजेश कुमार, जगदीश प्रसाद, दयाराम चौधरी, अशोक प्रजापत, निशा बंशीवाल, चन्दन सिंह, शेरसिंह सोलंकी, प्रधान गुर्जर, राजुलाल धाकड़, रामकिशन गुर्जर, राशिद खान सहित खिलाड़ी, निर्णायक एवं ग्रामीण मौजूद थे,