Homeभीलवाड़ानेत्र जाँच शिविर मे 390 मरीजो की जाँच व 163 ऑपरेशन चिंहित...

नेत्र जाँच शिविर मे 390 मरीजो की जाँच व 163 ऑपरेशन चिंहित किये

बिजोलिया : छोटी बिजौलिया के कुकडेश्वर् महादेव मंदीर परिसर मे नेत्र परीक्षण शिविर मे 390 की जाँच की गयी जिसमे 163 ऑपरेशन किये जायेंगे जिनका मोतिया बिंद का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा । शिविर मे बिजौलिया क्षेत्र सहित mp , खेराड,हाड़ौती क्षेत्र से भी परीक्षण कराने पहुँचे । शिविर का सुबह शुभारंभ मुख्य अतिथि बिजौलिया थानाधिकारी लोकपाल सिंह,समग्र दिगंबर बगेरवाल समाज मेवाड प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र जैन, सकल जैन समाज मेवाड प्रान्त अध्यक्ष सुरेश पटवारी,युवा परिषद अध्यक्ष लाभ चन्द सिलोरीया, प्रकाश हरसोरा झांतला, महावीर चौधरी, रमेश धनोप्या, जम्मू कुमार डाबी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।समस्त मित्र मंडल द्वारा अतिथियो का स्वागत सम्मान किया । इस मौके पर नरेंद्र जैन ने निरंतर शिविर के लिए मित्र मंडल की सराहना की व तृतीय शिविर के आयोजक ठग परिवार को बधाई दी । मेवाड प्रांत अध्यक्ष सुरेश पटवारी ने पुण्य एवं परोपकार जैसे आयोजन को जरूरत मंद के लिये उपयोगी बताया । थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने शिविर को निरंतर रखने व जनहित के लिए प्रेरणादायी बताया । शुभारंभ से पूर्व शिविर के प्रेरणा स्त्रोत स्वरूप चन्द जैन व स्व सुंदर बाई को श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर मित्र मंडल सहित ठग परिवार के सदस्य व छोटी बिजौलिया युवा परिषद सदस्य मौजूद रहे,

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES