किशन खटीक/
रायपुर 18 जुलाई-महावीर इन्टरनेशनल शाखा, रायपुर के तत्वाधान में नैत्र जॉच शिविर व वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया । पूर्व जोन अध्यक्ष
कन्हैयालाल बोरदिया ने बताया कि महावीर विश्रान्ति गृह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, रायपुर में महावीर इन्टरनेशनल शाखा रायपुर द्वारा तेरापन्थ प्रोफेशनल के सानिध्य में मिशन दृष्टी – मेघा आई केम्प के तहत विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों की आखों की जांच डॉक्टर कोमल द्वारा की गई । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर के संस्था प्रधान नवीन कुमार बाबेल शिक्षक केलाश रावल के निर्देशन में वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया । साथ ही अनिल सालवी संस्था संयुक्त सचिव के कैंसर के उपचार हेतु 31 हजार की सहयोग राशि भेट की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकरलाल देरासरिया मुख्य अतिथि न्यायाधीश रायपुर विशिष्ठ अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम दाधीच थे । इस अवसर पर संस्था ,शिविर संयोजक,सुनील सिसोदिया, लादू लाल मेहता गंगापुर शाखा अध्यक्ष, जगदीश काबरा,राधेश्याम काबरा कॉर्डिनेटर नवीन कुमार बाबेल, कैलाश रावल , सत्यनारायण दाधीच ,प्रवीण नवलखा आदि उपस्थित थे ।