बाल ब्रह्मचारी धर्मचंद शास्त्री और जिनेश भैया के निर्देशन में होगा आयोजन
जयपुर। स्मार्ट हलचल/विश्व की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार मानसरोवर के न्यू सांगानेर रोड़ स्थित इंजीनियर्स कॉलोनी के नवनिर्मित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार से दो दिवसीय नवीन वेदी शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा। इस मंदिर का निर्माण गणिनी प्रमुख आर्यिका रत्न सुपार्श्वमती माताजी और गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमती की मंगल प्रेरणा एवं आशीर्वाद से किया जा रहा है।
स्थापक सदस्य कमलचंद छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को शाम 7.30 बजे से णमोकार जाप्यानुष्ठान और भक्तामर स्रोत पाठ से शिलान्यास समारोह प्रारंभ किया जाएगा जिसमें इंजीनियर्स कॉलोनी के समाजबंधु सहित मानसरोवर, टोंक रोड़, प्रताप नगर, श्याम नगर, दुर्गापुरा से भी बड़ी संख्या में समाजबंधु सम्मिलित होगे। शुक्रवार को दूसरे दिन प्रातः 9 बजे से नवीन वेदी भूमि का मंत्रोच्चार और अष्टदृव्यों के साथ शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें श्रेष्ठी परिवारजनों द्वारा स्वर्ण, रजत और ताम्र शिलाओं की नींव बाल ब्रह्मचारी धर्मचंद शास्त्री (गुड़गांव) और जिनेश भैया (चीकू) के निर्देशन में स्थापित की जाएगी। इस दौरान अशोक जैन खेड़ली वाले, सीए मनीष छाबड़ा, सपन छाबड़ा, रवि छाबड़ा, मयंक जैन, अनिल जैन बोहरा, मनीष जैन, महावीर जैन, गौरव जैन, अभिषेक जैन बिट्टू, प्रमोद बाकलीवाल, जेके जैन, पुष्पेंद्र जैन, अशोक जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित होगे।